विकास अधिकारी ने किया नरेगा का ओचक निरीक्षण, खामियों पर की कार्यवाही

Update: 2024-05-08 13:36 GMT

शक्करगढ़ (सांवरिया सालवी) विकास अधिकारी पुरषोत्तम लाल शर्मा ने बुधवार को जहाजपुर ऊपखंड क्षेत्र में चल रहे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों का औचक निरीक्षण सहायक अभियन्ता राम राज मीणा एंव एन. एम.एम.एस प्रभारी राकेश कुमार मीणा के साथ किया ।जिसमें नरेगा कार्य स्थल पर मेटो द्वारा एन.एम.एम.एस एप्प सिस्टम में पाई गई अनियमितता, मस्टररोल में उपस्थित इन्द्राज नहीं करने कार्य स्थल पर श्रमिको को देय सुविधा यथा छाया, पानी आदि का अभाव, तथा कार्य स्थल पर श्रमिको के जॉब कार्ड नही होना पाया गया।

ग्राम पंचायत अमरगढ की मेट रेखा नन्दलाल बलाई तथा सुमित्रा देवी सुरेश रेगर एंव ग्राम पंचायत बेई में माया देवी महेन्द्र रेगर तथा सीमा देवी राजेश कुमार मीणा को ब्लेक लिस्टेड किया गया तथा ग्राम विकास अधिकारी बन्ना लाल रेगर एंव अभिषेक परिहार तथा कनिष्ट सहायक रामनाथ दरोगा एंव रतिराम मीणा को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। जिसका प्रत्युत्तर संतोषप्रद नही होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Similar News