प्रभारी सचिव राजोरिया ने जहाजपुर में मिड-डे मील शहरी नरेगा कार्य किया निरीक्षण
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) जिला प्रभारी सचिव उर्मिला राजोरिया ने आज मिड-डे मील, पालिका क्षेत्र के नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया।
उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने बताया कि जिला प्रभारी सचिव उर्मिला राजोरिया ने आज अमरवासी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मिड-डे मील, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब एवं पालिका क्षेत्र में संचालित मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सघन वृक्षारोपण स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद श्रमिकों और मेट से करवाए गए कार्यो एवं प्रतिदिन मजदूरी के बारे में जानकारी ली गई। छायादार वृक्षों के साथ साथ फलदार एवम आयुर्वेदिक औषधीय पौधे लगाने के बारे में अर्बन फॉरेस्ट्री विकसित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान तहसीलदार रवि कुमार मीणा, पालिका कनिष्ठ अभियंता महेंद्र गुर्जर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रखर भारद्वाज उपस्थित थे।