जहाजपुर में अतिरिक्त सेशन न्यायालय स्थापना को लेकर विधायक ने उठाया सवाल, सरकार ने दिया आश्वासन

Update: 2025-02-21 06:32 GMT

जहाजपुर ( मोहम्मद आज़ाद नेब) क्षेत्र में अतिरिक्त सेशन न्यायालय खोलने को लेकर प्रश्न काल के दौरान विधायक गोपीचंद मीणा ने सवाल उठाया। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल से न्यायालय स्थापना की वर्तमान स्थिति पर जवाब मांगा।

जवाब में मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय की कमेटी का प्रस्ताव 11 फरवरी 2020 को प्राप्त हुआ था, लेकिन तत्कालीन सरकार ने वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण इसे मंजूरी नहीं दी। हालांकि, अब वर्तमान सरकार इस प्रस्ताव पर पुनर्विचार कर रही है।

मंत्री ने आश्वासन दिया कि संसाधनों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही न्यायालय की स्थापना पर विचार किया जाएगा। विधानसभा में मंत्री पटेल इस बयान से जहाजपुर क्षेत्र के नागरिकों में उम्मीद जगी है।

Similar News