ग्रामीणों ने डेपुटेशन पर लगे तीन शिक्षको को यथा स्थान लगाने की मांग की
शक्करगढ़ । राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय खेरुना में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि महेंद्र सिंह कानावत थे कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से अतिथियों का स्वागत किया कक्षा 9 की 19 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की एवम स्थानीय विधालय के उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को सम्मानित किया ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि व भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मराज मीना को ज्ञापन देकर टिटोडा जागीर पीईईओ क्षेत्र के एक शिक्षक और दो शिक्षिकाओ का डेपुटेशन निरस्त कराने की मांग करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में डेपुटेशन की व्यवस्था को बंद कर रखा हे लेकिन राजनीतिक कारणों से तीनों शिक्षको को पीईईओ क्षेत्र से अन्य जगह पर लगा रखा है जिससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही हे ग्रामीणों ने डेपुटेशन निरस्त कराने की मांग की इस पर कानावत ने आश्वासन दिया की की तीनों शिक्षको को वापिस यथा स्थान लगा दिया जाएगा ।
पीईईओ रामलाल रैगर ने संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी का सबसे बड़ा धन शिक्षा है जिसका कभी बंटवारा नहीं होता विद्या जितनी खर्च करते है उतनी ही बढ़ती हे बच्चे समय का सदुपयोग करे एवम पढ़ाई करे नशे से दूर रहे मंच संचालन मनोज कुमार मीना ने किया इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मराज मीना , सरपंच संतोक गोपाल शर्मा , पूर्व सीआर रामकुवार मीना , शक्ति सिंह कानावत प्राचार्य धर्म चंद मीना , रामदेव मेघवंशी , ,भवर पांचाल ,बाबूलाल मीना सहित ग्रामीण एवम विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।