पीतांबर श्याम संघर्ष समिति आह्वान महिलाओं ने किया थाने पर प्रदर्शन, फैंकी चूडिय़ां, कई गांव भी रहे बन्द
जहाजपुर (हलचल) । जलझूलनी एकादशी के दिन भगवान पीतांबर श्याम की पालकी पर मस्जिद से पथराव की घटना के बाद से दो महीने बाद भी हिंदू संगठनों की मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से पीतांबर श्याम संघर्ष समिति ने कल अनिश्चितकालीन बंद का घोषणा की थी। जिसके तहत आज जहाजपुर तहसील के खजूरी, पंडेर, शक्करगढ़, रोपा सहित ग्रामीण इलाकों में बंद रहा। वहीं महिलाओं ने आज कार्रवाई नहीं होने के विरोध में प्रदर्शन कर थाने पर चूडिय़ां फैंकी।
संघर्ष समिति ने 15 नवंबर को जहाजपुर बंद और विरोध मार्च का ऐलान किया था। शाम को शहर के मार्गों से मशाल जुलूस निकाला गया । आज जहाजपुर तहसील बंद के आह्वान के तहत उपतहसील खजूरी, पंडेर, सहित ग्रामीण शक्करगढ़, रोपा सहित अन्य ग्रामीण इलाके भी बंद रहे। लेकिन शहरी क्षेत्र में अधिकांश दुकानें बन्द थी। कल शाहपुरा जिला और 18 नवंबर को शाहपुरा और भीलवाड़ा जिले संयुक्त रूप से बंद का आव्हान किया गया जबकि 19 नवंबर को चित्तौड़ प्रान्त बंद रहेगा।
उधर बेवाण पर मस्जिद से पत्थरबाजी के मामले में अब तक मांगें नहीं माने जाने से आक्रोशित महिला शक्ति ने आज कस्बे में विशाल जुलूस निकाला और थाने पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने वहां चूडिय़ां भी फैंकी है जिसकी खासी चर्चा है।