जाल में फंसे पैंथर को वन विभाग की टीम ने किया आजाद
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-11-30 11:42 GMT
जहाजपुर (मोहम्मद आजाद नेब) । जहाजपुर से पांच किलोमीटर दूर भुंवार गांव के जंगल में किसान द्वारा बिछाए गए जाल में फंसा पेंथर, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच पेंथर को जाल से किया आजाद ।