पीपलूंद विद्यालय में मनाया वार्षिकोत्सव व कॅरिअर डे, विद्यार्थियों ने लगाई स्टॉल

Update: 2025-02-11 09:35 GMT

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर)। भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं कॅरिअर डे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि जहाजपुर कोटडी,विधायक गोपीचंद मीणा, पीपलूंद सरपंच वेद प्रकाश खटीक,का छात्र-छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। विधायक मीणा ने छात्र-छात्राओं को भौतिक सुविधाएं एवं शिक्षा मंत्री से विद्यालय मे विज्ञान विषय खुलवाने का निवेदन किया। छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। एवं विधायक मीणा ने छात्र-छात्राओं को स्कूल शिक्षा के बाद कॅरिअर के लिए बेहतर विकल्प चुनने का मार्गदर्शन दिया। एवं विधि विशेषज्ञों ने भी छात्र-छात्राओं को कॅरियर चुनने में उनकी रुचि और कौशल को प्राथमिकता देने के संबंधीत जानकारियां दी। इस दौरान इस द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कॅरिअर डे संबंधित विभिन्न प्रकार के मॉडल व चित्र बनाकर कॅरिअर डे मेले में स्टाॅल लगाई। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोदान का बाड़ा मे बने कक्षा कक्षा का विधायक मीणा ने लोकार्पण किया।

इस दौरान जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा, पीपलूंद सरपंच वेद प्रकाश खटीक, किसान मोर्चा अध्यक्ष रमेश पारीक, सत्यनारायण पारीक, दिनेश डाड, देवेंद्र बसेर, राकेश मंत्री, एवं विद्यालय स्टाप सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।

Similar News