महाविद्यालय में NSS का तीसरा एक दिवसीय शिविर संपन्न
जहाजपुर ! राजकीय महाविद्यालय में आज NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) के तीसरे एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या शिखा जगरवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में धर्म नारायण (NSS समन्वयक, भीलवाड़ा जिला) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने "कर्तव्य बोध दिवस" विषय पर संबोधित करते हुए छात्रों को नागरिक एवं सामाजिक कर्तव्यों की महत्ता समझाई। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अधिकार आवश्यक हैं, उसी प्रकार कर्तव्यों का पालन भी समाज की उन्नति के लिए अनिवार्य है।
राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य गौरव चौधरी ने संविधान में उल्लेखित नागरिक कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, NSS प्रभारी विष्णु कुमार सोनी ने समाज और परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारियों पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम में LDC कयूम, UDC मनोज सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। NSS के इस शिविर ने विद्यार्थियों को सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।