शक्करगढ़ । पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाकरा के 140 छात्र छात्राओं हरित राजस्थान के तहत एक दिवसीय भ्रमण कराया गया प्राचार्य धर्म चंद मीना ने बताया कि छात्र छात्राओं को दो बसों के माध्यम से सवाई माधोपुर जिले में रणथंभोर अभ्यारण एवम आई टी केंद्र का भ्रमण कराया इससे पूर्व बस स्टेंड पर उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने बसों को हरी झंडी दिखा रवाना किया मीना ने बताया कि यात्रा व भ्रमण ज्ञान अर्जन सीखने का सबसे अच्छा माध्यम है, जिसके द्वारा स्टूडेंट्स न केवल नए स्थानों की जानकारी प्राप्त करते हैं अपितु उनमें आत्मनिर्भरता व स्वावलंबन जैसे गुणों का भी विकास होता है इस दौरान हरित विद्यालय प्रभारी दीपक कुमार नुवाल , रामराज नागर , कविता मीना , प्रिया सर्वा, भजन लाल शर्मा ,मुरलीधर मीना , बसराम मीना , प्रकाश सालवी आशीष पारिख उपस्थित रहे