ईदगाह पहुंच अंबेडकर विचार मंच व कांग्रेस नेताओं ने गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद

By :  vijay
Update: 2025-03-31 10:15 GMT
ईदगाह पहुंच अंबेडकर विचार मंच व कांग्रेस नेताओं ने गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद
  • whatsapp icon



जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) ईद के पावन अवसर पर कांग्रेस एवं अंबेडकर विचार मंच के नेताओं ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। इस सौहार्दपूर्ण माहौल में सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए भाईचारे और एकता का संदेश दिया।

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक धीरज गुर्जर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कानावत, कांग्रेस पार्षद अनिल उपाध्याय, पूर्व पार्षद बाबूलाल खटीक, एडवोकेट दीपक पंचोली, प्रॉपर्टी डीलर रमेश गुर्जर, अंबेडकर विचार मंच अध्यक्ष रामजस मीणा, संरक्षक भवानी राम रेगर और महामंत्री एवं पूर्व पार्षद हेमराज मोची सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

नेताओं ने मुस्लिम समाज के साथ मुसाफा कर ईद की मुबारकबाद दी और समाज में सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और समाज में प्रेम, शांति और एकता की भावना को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया।

Tags:    

Similar News