सोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अंबेडकर विचार मंच ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-04-04 10:22 GMT
सोनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अंबेडकर विचार मंच ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp icon

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक व अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में अधिशाषी अभियंता सुधीर कुमार सोनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर अंबेडकर विचार मंच ने जोरदार विरोध दर्ज करवाया है। मंच के अध्यक्ष रामजस मीणा के नेतृत्व में आज उपखंड कार्यालय पर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि सुधीर सोनी, जो कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना, सर्किल-III, जैसलमेर में कार्यरत हैं, ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय को “अनपढ़, ग्वार” कहकर उनके डीएनए पर सवाल उठाए हैं। इससे संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में जैसलमेर थाने में आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।

ज्ञापन में मंच ने कहा कि यह केवल एक समुदाय नहीं, बल्कि पूरे देश के संविधान और सामाजिक सौहार्द का अपमान है। मंच ने मांग की कि सुधीर सोनी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत सेवा से बर्खास्त किया जाए। यदि सरकार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो संभावित जन आंदोलन की समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।

इस विरोध कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफिसर लक्ष्मण सिंह, किशन लाल मीना, एएनएम यूनियन अध्यक्ष ललिता मीना, ज्योति रेगर, पिंकी रेगर, नर्बदा मेघवंशी, कान्ता मीना, अनिता मीना, यज्ञ श्री मीना, खुशबू प्रतिहार, संगीता मीना, बीना मीना, प्रमिला मीना, कमलेश मीना, ममता मीना, एमपीडब्ल्यू खेमराज मीना, एसटीए राम प्रसाद, अमर चंद कलाल, भावना रेगर, निर्मला मीना सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News