तीन माह से मानदेय नहीं मिलने पर संविदा कर्मी ने काली पट्टी बांध जताया विरोध
जहाजपुर (आज़ाद नेब) तीन माह से मानदेय नहीं मिलने पर ब्लॉक के सभी संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया। सीएचओ अध्यक्ष अनिता गुर्जर ने बताया कि जहाजपुर ब्लॉक के सभी संविदा कर्मियों ने पिछले तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने से आज काली पट्टी बांध जताया विरोध दर्ज कराया। अगर जल्द ही मानदेय नहीं दिया गया तो कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
गौरतलब है कि 3 माह से वेतन नहीं पर संविदा कर्मियों ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निर्देशक के नाम 20 सितंबर को उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में बताया गया कि एन एच एम में कार्यरत से संविदा कर्मियों को विगत 3 माह से मानदेय एवं विगत 6 माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान बजट के अभाव में नहीं किया गया है। जिससे संविदा कर्मियों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भुगतान नहीं होने की स्थिति में संविदा कर्मियों को मजबूर होकर सरकार के खिलाफ 23 सितंबर से काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया जायेगा।