एक करोड़ आठ लाख की लागत से बनी सड़क पर उगी घास, गारंटी पीरियड में हुई बदहाल

By :  vijay
Update: 2025-03-01 06:22 GMT

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) ग्राम पंचायत बांकरा से झरड़ा देव नारायण हर्षलो की झुपड़िया गांव तक बनी सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। करीब 3.50 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण महज कुछ समय पहले एक करोड़ आठ लाख की लागत से किया गया था, लेकिन अब इस पर घास उग आई है।

बाघरथल के ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान आवागमन के लिए ठेकेदार ने पुलिया बनवाने की जरूरत ही नहीं समझी। ठेकेदार को निर्माण कार्य के दौरान कोई रोक-टोक नहीं थी, तो उसने मनमर्जी से सड़क बना दी। विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी इस मामले से जानबूझकर अनजान बने हुए हैं। गांव वालों ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिस सड़क की गारंटी अवधि अभी पूरी नहीं हुई, वह इतनी जल्दी खराब कैसे हो गई? इससे साफ होता है कि निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं और ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया। गांव वालों ने प्रशासन से निर्माण कार्य की जांच करवाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। 

Similar News