जहाजपुर: फाउंडेशन को CCTV कैमरों का 6 माह से इंतजार, पुलिस का वारदातों पर अंकुश लगाना

By :  vijay
Update: 2025-04-09 09:32 GMT
जहाजपुर: फाउंडेशन को CCTV कैमरों का 6 माह से इंतजार, पुलिस का वारदातों पर अंकुश लगाना
  • whatsapp icon

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) अपराध, साम्प्रदायिक घटनाएं, चोरी, लूट, चेन स्नेचिंग और महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नगर के चौराहों, बाजारों और प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना बनाई गई थी। पुलिस प्रशासन ने इसकी जिम्मेदारी एक एनजीओ को सौंपी थी और कई स्थानों पर फाउंडेशन भी तैयार कर दिए गए थे।

लेकिन हैरानी की बात यह है कि छह माह का लंबा समय बीत जाने के बावजूद अब तक एक भी कैमरा नहीं लगाया गया है। नतीजतन, नगर में हो रही गतिविधियों की न तो रिकॉर्डिंग हो पा रही है और न ही पुलिस के पास कोई ठोस सबूत होता है, जिससे अपराधियों की पहचान की जा सके।

यदि समय पर कैमरे लगा दिए गए होते, तो बीते महीनों में घटी घटनाओं की पूरी जानकारी पुलिस के पास होती और अपराधियों तक पहुंचना आसान हो जाता। लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते यह योजना केवल दिखावा बनकर रह गई है। थानाधिकारी राजकुमार नायक का कहना है कि उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है।

Tags:    

Similar News