जहाजपुर कृषि उपज मंडी में 65 करोड़ की लागत से बनने वाले कवर्ड ऑक्शन प्लेटफार्म का शिलान्यास

By :  vijay
Update: 2025-04-07 06:34 GMT
जहाजपुर कृषि उपज मंडी में 65 करोड़ की लागत से बनने वाले कवर्ड ऑक्शन प्लेटफार्म का शिलान्यास
  • whatsapp icon

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) कृषि उपज मंडी परिसर में 65 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक कवर्ड ऑक्शन प्लेटफार्म का आज शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल रहे, जबकि अध्यक्षता विधायक गोपीचंद मीणा ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति प्रधान कौशल किशोर शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोयल एवं पूर्व चेयरमैन गेगाराम मीणा मौजूद रहे। मंडी सचिव कुलदीप सिंह मीणा ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया।

यह कवर्ड प्लेटफार्म किसानों और व्यापारियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इसके निर्माण से अब जिंसों को बेमौसम बरसात से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। साथ ही, किसानों को सभी मौसमों में बैठने और व्यापारिक गतिविधियों के संचालन के लिए उपयुक्त व सुरक्षित वातावरण मिल पाएगा।

इस अवसर पर पूर्व मंडी डायरेक्टर किशोर शर्मा, सोजी राम मीणा, सत्यनारायण चौधरी, जीएसएस अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, सरपंच रामप्रसाद मीणा, पार्षद लव सिंह मीणा, दीपक मीणा, रामप्रसाद रेगर, पंकज घारू, कैलाश टेपण, मंडी व्यापारी रफीक मोहम्मद, विजय बंब, हरिश दाखेड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व मंडी व्यापारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News