शांति समिति की बैठक आयोजित, होली को आपसी भाईचारे से मनाने की अपील

By :  vijay
Update: 2025-03-07 14:27 GMT



जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) भीलवाड़ा जिला कलक्टर जसमित सिंह संधु व जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव की अध्यक्षता में जहाजपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी त्योहारों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारे से मनाने की अपील की गई।

अधिकारियों ने कहा कि होली के दौरान रंग लगाने या लगने से उत्पन्न होने वाले विवादों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी को एहतियात बरतनी होगी। उन्होंने आमजन से सद्भाव बनाए रखने की अपील की और कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।

बैठक में जिला अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों से सुझाव लिए और उनके साथ संवाद किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक, थानाधिकारी राजकुमार नायक, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी राघव मीणा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा अंजुमन कमेटी सदर नज़ीर सरवरी, वक्फ बोर्ड कमेटी सदर नसीब दाद पठान, बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक सिंह चौहान, एडवोकेट देवकीनंदन जोशी, दीपक पंचोली, धनश्याम नागौरी, कैलाश टेपण, बाबूलाल खटीक, शरीफ चीता, सद्दीक पठान, प्रिंसिपल नीलम जैन, सत्यनारायण मीणा, अमित गुर्जर, पवन वैष्णव, लव सिंह मीणा, कालूराम खटीक, पंकज घारू, रवि घारू सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भी बैठक में भाग लिया।

Similar News