निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए राजनैतिक दलों की बैठक 20 मार्च को

Update: 2025-03-18 06:30 GMT

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक 20 मार्च 2025 को सायं 3:00 बजे उपखंड कार्यालय, जहाजपुर में आयोजित होगी।

एसडीएम राजकेश मीणा ने बताया कि निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) के निर्देशानुसार बैठक मे समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राजस्थान राज्य के राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एवं उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में राजनैतिक दलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना एवं चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखना है। निर्वाचन विभाग ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय पर बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने सुझाव प्रदान करें एवं निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया में सहयोग दें।

Tags:    

Similar News