सहकार से समृद्धि विषय पर संगोष्ठी आयोजित
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा जहाजपुर में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर "सहकार से समृद्धि" विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। बैंक के अधिशासी अधिकारी आशुतोष मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस संगोष्ठी में सहकारिता के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई।
सहायक अधिशासी अधिकारी कल्याण मल मीणा ने सहकारिता से समृद्धि विषय पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सहकारिता मंत्रालय द्वारा आमजन तक सहकारिता की पहल को सुलभ बनाकर उनके व्यापक उत्थान के लिए कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण विकास और आर्थिक मजबूती पर जोर दिया।
ग्राम सेवा सहकारी समिति (जीएसएस) के अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा ने कहा कि सहकारी समितियाँ विश्वास के आधार पर कार्य करते हुए आमजन में अपनी विशिष्ट पहचान बना सकती हैं। उन्होंने सहकारिता की पारदर्शिता और सदस्यता के लाभों पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जहाजपुर पंचायत समिति के सभी जीएसएस अध्यक्ष एवं व्यवस्थापक उपस्थित रहे। संगोष्ठी के दौरान सहकारिता के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया और सहकारी संगठनों को अधिक सशक्त बनाने की दिशा में सुझाव दिए गए।