जहाजपुर महाविद्यालय में वैकल्पिक विषय परिवर्तन को लेकर विद्यार्थियों ने दिया ज्ञापन
जहाजपुर (आज़ाद नेब) । शैक्षणिक सत्र 2024-25 कलां संकाय में नव प्रवेश छात्र-छात्राओं के वैकल्पिक विषय में परिवर्तन को लेकर एन एस यू आई महासचिव एवं छात्र नेता अल्पेश मंसूरी के नेतृत्व में आज कॉलेज आचार्य शिखा जगरवाल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में जारी कि गई कला सकांय विषय सूची को नव प्रवेश गई छात्र - छत्राओं कि कुछ विषय पढ़ने में रूची नहीं है भविष्य में जिस विषय सूची लेने चाहे या फिर में स्नान्तकोतर जिस विषय में करने के लिए विचार है -छात्राओं को विषय सूची में नहीं मिला है। एन एस यू आई मांग करती है की जो छात्र-छात्राएं विषय परिवर्तन करना चाहते हैं उनके विषय परिवर्तन किया जाएं।
इस दौरान कृष्णा गुर्जर, कुसुमलता, कविता मीणा, खुशबू कुमारी मीणा, प्रियंका मीणा, पायल राठौर, छवि वैष्णव, अंजलि रेगर, मोहित विशाल सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।