श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का अचानक हमला, आठ महिलाएं सहित 15 घायल
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) थाना क्षेत्र के पांचा का बड़ा गांव में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 15 जनें, जिनमें 8 महिलाएं शामिल, घायल हो गईं। महाशिवरात्रि के अवसर पर ग्रामीण पांचा का बड़ा गांव में पहाड़ी पर स्थित धूलेश्वर महादेव मंदिर पर श्रद्धालु ध्वजा चढ़ाने और भंडारे के लिए जमा हुए थे। वहीं अचानक मधुमक्खियों का झुंड ने हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले से पूजा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में कुल 15 जनें घायल हो गए।
घायल व्यक्तियों में गंभीर रूप से घाय ल होने वालों के नामों में अन्तिमा मीणा, रजन मीणा, अतुल मीणा, आशा मीणा, हंसराज मीणा, मोनिका मीणा, लक्की मीणा, खुशबू मीणा, मनिष मीणा, कल्पना मीणा, सावित्रि मीणा, विकास मीणा, सीमा मीणा तथा वीरेन्द्र मीणा शामिल हैं। घायल सभी व्यक्तियों को तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहाजपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका तुरंत उपचार शुरू कर दिया।