लावारिस गौवंश की सेवा का उठाया बीड़ा, बने मिसाल

By :  vijay
Update: 2025-02-19 10:20 GMT



जहाजपुर मोहम्मद (आज़ाद नेब) समाज में व्याप्त कुरीतियों को दरकिनार करते हुए ग्राम पंडेर के चार युवाओं लक्की शर्मा, हिमांशु शर्मा, कुलदीप माली और गौतम शर्मा ने नये साल पर गौ सेवा का संकल्प लिया। इन युवाओं का प्रयास अब आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बन गया है।

सड़कों पर लावारिस घूमते गौवंश आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। इन पशुओं की दुर्दशा को देखते हुए इन चार दोस्तों ने घायल गौवंश के इलाज, उनके लिए चारा-पानी की व्यवस्था और सड़क हादसों में मारे गए गौवंश के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाई है। इन युवाओं के इस सराहनीय कार्य की पंडेर सहित आसपास के गांवों में खूब सराहना हो रही है। समाज के अन्य लोग भी प्रेरित होकर गौ सेवा में योगदान देने की इच्छा जता रहे हैं। इनका मानना है कि गौ रक्षा और सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। गौ सेवा के इस अनूठे प्रयास से जहां एक ओर गौवंश को राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर समाज में जागरूकता भी बढ़ रही है।

Similar News