स्काउट गाइड कला कौशल शिविर का हुआ समापन

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा! केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 37 वे दिन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के कला कौशल शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम का समापन मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर किया।स्थानीय संघ के सचिव उर्मिला पाराशर ने बताया कि यह शिविर 17 से 22 जून तक आयोजित हुआ।आज समापन के अवसर पर पेंटिंग, सिलाई ,बुनाई ,मेहंदी ,सार सज्जा, डांस जैसी कलाओं का प्रदर्शन किया गया।गाइड पूजा जीनगर द्वारा घूमर नृत्य सभी स्काउट गाइड का आकर्षण का केंद्र रहा।स्काउट गाइड के अध्यक्ष भंवरलाल शर्मा ने कहा कि शिविर में अनुपयोगी सामग्री को उपयोगी बनाने की कला है।तथा स्काउट गाइड अजमेर मंडल के प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर धाकड़ ने कहा की स्काउट के कला कौशल शिविर छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने का केंद्र है ।कार्यक्रम के अध्यक्षता भंवर लाल शर्मा, मुख्य अतिथि रामेश्वर लाल धाकड़, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी विनोद पाराशर व अखिल व्यास तथा शिविर प्रशिक्षक स्काउटर श्याम बिहारी शर्मा , गाइडर रश्मि व्यास उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी शर्मा तथा सचिव उर्मिला पाराशर ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन एक पेड़ देश के नाम लगाकर किया।