अम्बेडकर विचार मंच संस्थान कि और से शाहपुरा के बास्केटबॉल खिलाड़ी का किया जाएगा स्वागत
राजेन्द्र खटीक शाहपुरा शाहपुरा- 016 एशिया कप साउथ एशियन बास्केटबॉल क्वालीफायर्स मालदीव की चेम्पियन भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक 86 अंक हासिल करने वाले टॉप स्कोरर शाहपुरा के लाल मोहम्मद रजा खान के शाहपुरा आगमन पर फुलिया गेट कायमखानी मदरसा पहुचा जहा अम्बेडकर विचार मंच संस्थान के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर ने बताया कि हम अम्बेडकर विचार मंच के सदस्य मिलकर बास्केटबॉल टॉप स्कोरर मोहम्मद रजा खान का स्वागत करेंगे जिसमे राजेन्द्र खटीक,देबी लाल बैरवा,रमन बैरवा, राधेश्याम धोबी,विशाल खटीक, भीमआर्मी जिलाध्यक्ष सावर लाल रेगर,जगमोहन ऐरवाल आदि बास्केटबॉल टॉपर खिलाड़ी का स्वागत करेंगे।