शाहपुरा@(किशन वैष्णव)11 वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खामोर में पीईओ क्षेत्र की सभी 7 विद्यालयों के सभी शिक्षको,क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी केंद्र की आशा सहयोगिनीया, छात्र छात्राएं तथा समाजसेवीयो तथा भामाशाहो सहित 585 लोगो ने योगाभ्यास किया।आयुष मंत्रालयिक कर्मचारी योग प्रशिक्षिका पूजा वैष्णव तथा प्रशिक्षक गजराज गोस्वामी ने योगाभ्यास कराया।शिक्षक रामदेव बैरवा ने बताया की कार्यक्रम में 265 पुरुष तथा 320 महिलाए एवं छात्राएं शामिल रही।योग्यभ्या के उपरांत प्रधानाचार्य तनवीर जहां बागबान ने योग का दैनिक जीवन में महत्व बताया वही समाजसेवी बलवंत सिंह ने कहा योग से जीवन में चमक पैदा होती है।दैनिक जीवन में एक घंटा योग को समय देने से रोग प्रतिरोधक शक्ति पैदा होती है वही अनेक प्रकार के रोगों को दूर करते हुए शरीर स्वस्थ और निरोग रहता है।