शक्करगढ़ से बाकरा सड़क किनारे लगे बबुल दे रहे हादसे को न्योता ,जिम्मेदार नहीं दे पा रहे ध्यान

Update: 2025-06-13 05:47 GMT

शक्करगढ़ क्षेत्र के शक्करगढ़ से बाकरा सड़क किनारे हो रहे बबूल के अतिक्रमण को हटाने के लिय ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा से मिले एवम उचित कार्यवाही की मांग की जिससे आए दिन होने वाले हादसों में लगाम लग सके ग्रामीणों ने बताया की शक्करगढ़ से बाकरा सड़क में कई जगह घुमाव होने के कारण व सड़क किनारे लगे बबूल से आए दिन हादसे हो रहे हे पूर्व में भी ग्रामीणों सार्वजनिक निर्माण विभाग को शिकायत देकर अवगत कराया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई विभाग ने यह कहते हुए मना कर दिया की अभी जंगल क्लींनर के टेंडर नही विदित रहे की क्षेत्र में दो तीर्थ स्थल जैन दिगंबर मंदिर चवलेश्वर व दलपुरा देवनारायण मंदिर जहा हजारों की संख्या में यात्री आते हे इस रास्ते पर कोटा बूंदी बारां झालावाड़ सहित अन्य जिलों से भी यात्री आते जाते रहते हे पूरे दिन भर सड़क पर आवगमन रहता हे इसके बावजूद 12 महीने से सड़क के दोनो किनारों पर हो रहे अतिक्रमण एवम बबूलो की साफ सफाई नही हुई हे बारिश आने वाली हे उससे पहले बबूल नही हटाए गए तो सड़क के दोनो ओर लगे बबूल और अन्य पौधे सड़क पर आजाएंगे जिससे राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ेगा ग्रामीणों ने इस बार प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा को अवगत करा कार्यवाही की मांग की

इनका कहना हे 👇🏽

विभाग को अवगत करा दिया ठेकादार को पाबंद करवा जल्द ही सड़क किनारे लगे बबूल हटवाने के लिए की निर्देश दिए

किशोर शर्मा

प्रधान प्रतिनिधि जहाजपुर

शक्करगढ़ से बाकरा सड़क किनारे हो रहे बबूल व अतिक्रमण की शिकायत मिली हे अगले दो तीन दिन में सफाई करवा दी जाएगी 

Tags:    

Similar News