भीलवाड़ा में 100 करोड़ से होगा दो सड़कों का विस्तार

Update: 2025-06-22 07:43 GMT
भीलवाड़ा में 100 करोड़ से होगा दो सड़कों का विस्तार
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर एवम मांडलगढ़ विधानसभा में   सांसद दामोदर अग्रवाल के प्रयासों से 2 मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड को चौड़ीकरण व सदृढीकरण हेतु लगभग 100 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई।  

सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज सांसद अग्रवाल को पत्र लिखकर एनएच 52 (देवा खेड़ा) से एन एच 148 डी (धोरी) (एमडीआर-419) तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड (CRIF) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए रूपए 38 करोड़ आवंटित किए एवम बिजोलिया शक्करगढ़ होते हुए कोटा जहाजपुर मार्ग (एमडीआर-41) के सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड (CRIF) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए रूपए 60 करोड़ आवंटित किए।

भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने इन मार्गो की मांग रखी थी, जिनकी आज राशि की स्वीकृति प्रदान की गई।सांसद अग्रवाल ने बताया कि जिले के बिजोलिया उपरमाल जहाजपुर की सीधी सुगम कनेक्टिविटी हो जाएगी जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Similar News