शाहपुरा@(किशन वैष्णव )नई राज्यास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 11 वा अंतराष्ट्रीय योग दिवस डॉक्टर चेनाराम कुमावत के सानिध्य में आयोजन किया गया।ग्रामीणों ओर चिकित्सा स्टाफ को योग टीचर रितू बैरवा ने योग करवाया तथा योग से शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में बताया।डॉक्टर चेनाराम कुमावत ने योग के महत्व को बताते हुए कहां की प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को योग लंबी उम्र प्रदान कर सकता है योग से जीवन निरोग रहता है।2014 से योग दिवस की घोषणा के बाद ग्रामीण अंचल से शहरो तक प्रत्येक तबके तक योग को पहुंचाया गया है।कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता रामरतन व्यास शंकर कुमावत वीरेंद्र सिंह गोधन बावरी समस्त स्टाफ गण और ग्रामवासी मौजूद थे।