युवा कवि ओम माली 'अंगारा' को मिला राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी सम्मान

Update: 2025-06-20 10:22 GMT

शाहपुरा, पेसवानी

नव उदय साहित्यिक संस्था की ओर से युवा कवि ओम माली 'अंगारा' को 'कविश्री माखनलाल चतुर्वेदी साहित्य सम्मान 2025' से नवाजा गया। अतिथियों ने 'अंगारा' को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। होटल रीगल ग्राण्ड अवधपुरी भोपाल मध्यप्रदेश में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें विश्वभर के 250 साहित्यकार, संगीतकार व कलाकारों का सम्मान किया गया।

समारोह के दौरान हुए कवि सम्मेलन में ओम माली 'अंगारा' ने अपनी रचना 'कहो सखी कैसे करूँ शृंगार' प्रस्तुत की और खूब तालियाँ बटोरी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, फ़िल्म 'केरला स्टोरी' के लेखक सूर्यपाल सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनएचएम के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. शरद तिवारी, वित्त मंत्रालय के जॉइंट डायरेक्टर बासंती आठ्या आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम केंद्र सरकार के एमएसएमई डिपार्टमेंट के सहयोग से शिव्या जैन व ऋतु अग्रवाल के संयोजन में हुआ।

Similar News