बनेड़ा । कृषि विभाग द्वारा आत्मा योजनांतर्गत एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन बनेड़ा के घाटी के बालाजी के यहां किया गया जिसमें बनेड़ा, ककोलिया, सरदारनगर, चमनपुरा, सालरिया कला, मुशी, खेड़लिया, बबराना एवं आसपास के गांवों के 100 कृषकों ने भाग लिया ।
सहायक कृषि अधिकारी डालू लाल माली ने बताया कि रबी फसल बुवाई पूर्व कृषक गोष्ठी में कृषकों को रबी के समय सरसों, चना जो, गेहूं तारामीरा एवं अन्य फसलों में अपनाई जाने वाली उन्नत कृषि क्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी । साथ ही प्रशिक्षण में अतिथि व्याख्याता सीताराम खटीक एवं अब्दुल मजीद अंसारी पूर्व सहायक कृषि अधिकारी ने बीज उपचार, भूमि उपचार, उन्नत किस्में, कीट नियंत्रण जैविक खेती,दीमक नियंत्रण आदि विषयों की जानकारी दी ।
कृषि पर्यवेक्षक बंशी लाल बलाई रमेश बैरवा ,सलीम मंसूरी, पूजा रैगर ने विभागीय योजनाओं के आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी ।