बनेड़ा (के.के.भंडारी)। बनेड़ा कस्बे में दुर्गा अष्टमी पर 501 कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया ।
👉 जानकारी के अनुसार श्री जोगणिया मां पदयात्री भंडारा समिति द्वारा बनेड़ा कस्बे में 501 कन्याओं का पूजन किया गया और भोजन कराया गया ।
समिति के आयोजकों ने बताया कि नवरात्रि महापर्व में बनेड़ा में इस वर्ष भी पैदल यात्रियों के लिए विशाल भंडारे की सुविधा उपलब्ध कराई जा गई थी ।
जोगणिया माता जी एवं धनोप माता जी के पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए बनेड़ा में सगस जी महाराज के सामने (एसडीएम ऑफिस) के पास विशाल भंडारे का आयोजन 21 सितंबर से हुआ जो पूरे नवरात्रि में रहा ।
👉 श्री जोगणिया मां पदयात्री भंडारा समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बनेड़ा क्षेत्र के सभी भक्तों के सहयोग से इस बार भी पैदल यात्रियों के लिए ठहरने, अल्पाहार, भोजन एवं रात्रि में विश्राम के लिए उचित व्यवस्था की गई और अमावस्या से शुरू हुआ यह भंडारा दुर्गाष्टमी तक निरंतर सेवा में रहा और मंगलवार को दुर्गा अष्टमी के विशेष पर्व पर मातृशक्ति के रूप में 501 कन्याओं का पूजन किया गया और इसके बाद भोजन भी कराया गया । इसके साथ ही भंडारे का समापन किया गया ।
गौरतलब है कि बनेड़ा कस्बे में पिछले 3 वर्ष पहले ही नवरात्रि में कुछ उत्साही नव युवकों और भक्तों द्वारा इस तरह के भंडारे की शुरुआत हुई थी जो बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित हुए थे वैसा ही विशाल और भव्य भंडारा इस वर्ष भी आयोजित किया गया जिसमें तन मन और धन द्वारा भक्तों का समर्पित होकर सहयोग मिला ।
