बुझाई मशाल, हैंडओवर हुआ ओलंपिक फ्लैग: टॉम क्रूज, बिलि एलिश और स्नूप डॉग ने समारोह को बनाया यादगार,पीआर श्रीजेश, मनु भाकर रहे भारत के ध्वजवाहक
रविवार की रात खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक का रंगारंग अंदाज में संपन्न हो गया। स्टेट डि फ्रांस स्टेडियम में 205 देशों के हजारों खिलाड़ी समापन समारोह में शामिल हुए। भारत की ओर से इस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वालीं निशानेबाज मनु भाकर और कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश समारोह में देश के ध्वजवाहक के रूप में शामिल हुए।
70 हजार से ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी में पेरिस की मेयर एने हिडाल्गो ने 2028 के मेजबान अमेरिकी शहर लॉस एंजिलिस के मेयर कैरेन बास को ओलंपिक ध्वज सौंपा। इसके साथ चार वर्ष बाद होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक की उल्टी गिनती शुरू हो गई।
तीन घंटे तक चले समारोह की शुरुआत एक फ्रेंच गीत से हुई थी. स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में परेड ऑफ नेशंस के बाद बेल्जियम की पॉप सिंगर एंजेले वान वीक ने परफॉर्म किया. फिर ऑस्ट्रेलिया के गोल्डन वॉयजर बैंड ने ओलिंपिक की खोज दिखाई. इसे थॉमस जॉली ने डायरेक्ट किया था. गोल्डन वॉयजर के बाद फ्रांस के बैंड फिनिक्स की परफॉर्मेंस में एंजेले, कमिस्की और रैपर वनाडा ने परफॉर्म किया. इसके बाद पांच ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने अमेरिका का नेशनल एंथम गाया. स्टेड डी फ्रांस से टॉम क्रूज ने स्टंट दिखाते हुए ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिलिस ले गए. वहां, पॉप गायिका बिलि एलिश, रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने परफॉर्म किया. फिर मशाल बुझाकर इसका अंत किया गया
गोल्डन वॉयजर' एक्ट के जरिए दिखा ओलंपिक का इतिहास
ओलंपिक सेरेमनी में रंगारंग कार्यक्रम के दौरान एक वक्त ऐसा आया कि जब स्टेडियम में घुप्प अंधेरा छा गया और फिर खिलाड़ियों ने अपने मोबाइल फोन से सद्भावना की लाइट्स जलाईं. इसके बाद लाइट शो शुरू हुआ. इस लाइट शो की थीम 'गोल्डन वॉयजर' थी. इस शो में एक काल्पनिक कहानी सामने रखी गई. एक ट्रैवलर, गोल्डन मैन, जिसका सारा शरीर सोने का बना हुआ है. वह दुनिया की सैर पर निकला हुआ है. वह ग्रीस पहंचता है, जहां, 2800 साल पहले ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई थी.
इस दौरान वह पुराने से लेकर आधुनिक ओलंपिक तक के अलग खेल देखता है. गोल्डन मैन के साथ सफेद कपड़े पहने एलियन जैसे दिखने वाले कुछ एक्रोबेटर्स ने शानदार परफॉर्म किया. इस एक्ट में दिखाया गया कि गोल्डन मैन ने पुराने खेलों को पहचाना, वह ओलंपिक के उन सभी पुरोधाओं से मिला, जिन्होंने इसे शुरू किया और दुनिया के लिए विकसित किया. फिर आधुनिक ओलंपिक की शुरुआत हुई और ओलंपिक के प्रतीक के रूप में 5 रिंग को अपनाया गया. इसी एक्ट के साथ गोल्डन मैन के जरिए ओलंपिक का इतिहास भी दिखाया गया.
क्लोजिंग सेरेमनी में बना इतिहास
क्लोजिंग सेरेमनी में इतिहास रचा गया. पहली बार क्लोजिंग सेरेमनी में आखिरी मेडल महिला मैराथन को मिला जबकि इससे पहले पुरुष वर्ग में ये मेडल दिया जाता था. आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने ये मेडल दिया. पूरे स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के लोगों ने पेरिस ओलंपिक-2024 खेलों में काम करने वाले वॉलेंटिएर्स का सम्मान किया और उनको स्टैंडिंग ओवेशन दिया.