न्यूजीलैंड से हार पर रोहित ने कहा : हमारी बल्लेबाजी संतोषजनक नहीं रही
पुणे । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूज़ीलैंड से दूसरा टेस्ट 113 रन से हारने और मैच में 0-2 से पिछड़ने के बाद हताश होकर शनिवार को कहा कि टीम की बल्लेबाजी संतोषजनक नहीं रही और यह टीम की हार का सबसे बड़ा कारण रहा।
रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ''यह हार निराशाजनक है, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हमें न्यूज़ीलैंड को श्रेय देना होगा क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली। जबकि हम मौक़ों को भुना नहीं पाए। हमारी बल्लेबाज़ी संतोषजनक नहीं रही, टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेने ज़रूरी होते हैं लेकिन स्कोरबोर्ड पर रन बनाना उतना ही ज़रूरी होता है।''
कप्तान ने कहा,''हमने न्यूज़ीलैंड को ठीक-ठाक स्कोर पर रोक दिया था लेकिन हम अंतिम पारी में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। पहली पारी में न्यूज़ीलैंड को 259 पर रोकना अच्छा था। हालांकि पिच उतनी भी मुश्किल नहीं थी, अगर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी की होती तो शायद हम बेहतर स्थिति में होते। यह एक सामूहिक असफलता है।''
आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित ने कहा,'' हम आगे की नहीं सोच रहे और हमारा ध्यान अगला टेस्ट मैच जीतने पर होगा।''