बिरला ने दूसरी पारी में भी छह विकेट चटका दिल्ली के खिलाफ मैच पर बनाया दबदबा

By :  vijay
Update: 2024-11-08 19:06 GMT

चंडीगढ़। निशंक बिरला द्वारा मैच में दूसरी पारी में भी चटकाई छह विकेट चटकाने के चलते चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित जीएमएसएसएस स्कूल में खेले जा रहे रणजी ट्राॅफी मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दिल्ली के 276 के जवाब में चंडीगढ़ ने 324 रन बनाये और टीम को 48 रनों की बढ़त प्राप्त हुई। मैच के तीसरे दिन दिल्ली ने अपने ओवरनाईट स्कोर 32/0 को आगे बढ़ाया। दिन की पहली विकेट विशू के नाम रही जिन्होंनें 42 के टीम स्कोर पर अनुज रावत (20) को आउट किया। यश धुल और सनत सांगवान ने दूसरे विकेट के लिये 96 रन जोड़े मेहमान टीम को राहत प्रदान की। गुरिन्द्र सिंह ने धुल (58) को आउट कर साझेदारी का अंत किया जिससे स्कोर 138/2 हुआ।

इसी स्पैल में गुरिन्द्र सिंह ने सेट बल्लेबाज सनत सांगवान (70) को आउट किया। इसके बाद 168 के स्कोर पर बिरला ने आयुष बडूनी (1) को सस्ते में निपटाया। शिवम भांबरी ने जब क्षितिज शर्मा (11) को रन आउट किया तो दिल्ली की आधी टीम 186 के स्कोर पर पॅव्हिलियन लौट चुकी थी। बिरला (6/65) ने अंतिम पांच विकेट - कप्तान हिम्मत सिंह (26), सुमित माथुर (10), शिवांक वशिष्ट (1), सिद्धांत (15) और रितिक शौकिन (33) को आउट कर दिल्ली को 250 रनों पर ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद अर्सलान खान (15) और शिवम भांबरी (31) ने आक्रामक तेवर दिखाते हुये बिना विकेट खोये 46 रन बना लिये थे।

कूच बिहार ट्राफी: चंडीगढ़ ने मेघालय को एक पारी और 248 रनों से हरायाः

पीसीए मोहाली में खेले जा रहे कूच बिहार ट्राफी मैच में चंडीगढ़ ने मेघालय को एक पारी और 248 रनो की करारी हार दी है। मेघालय के 218 रनो ंके जवाब में चंडीगढ़ ने 611/4 रन बनाये। चंडीगढ़ को 321 रनो ंकी मजबूत बढ़त प्राप्त हुई।

अक्ष राणा ने 222, अभिमन्यु ने 161 जबकि रणविजय सिंह (93), इहित सलारिया (64) और मीत धहिया (64) ने अर्धशतक जड़े। मेघालय ने दूसरी पारी में मात्र 145 रन बनाये जिसमें आरएस राठौड़ और शवैन ने 27-27 रन बनाये। ईशान गाबा ने चार विकेट चटकाये।

कर्नल सीके नायडू ट्राफी: चंडीगढ़ ने त्रिपुरा को पहले ही दिन किया 216 पर ढेरः

आईटी पार्क स्थित महाजन क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्राफी मैच के पहले दिन त्रिपुरा 216 पर सिमट गई। ईवराज रणनौटा द्वारा चटकाई पांच विकेट की बदौलत त्रिपुरा संघर्षरत दिखी। एचजी राय (48) टाप स्कोरर रहे जबकि सेंतू सरकार ने 36 रन जोड़े।

Similar News