मुम्बई इंडियंस ने राज अंगद बावा को तीस लाख में खरीदा

By :  vijay
Update: 2024-11-25 18:41 GMT

चंडीगढ़। साउदी अरब स्थित जेद्दाह में आयोजित की जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी का दूसरा दिन यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) के खुशखबरी लेकर आया। चंडीगढ़ के आल राउंडर राजअंगद बावा को मुम्बई इंडियन ने तीस लाख रुपये में खरीदा। इससे पहले भी बावा को आईपीएल का एक्सपोजर रहा है और वे पंजाब किंग्स को अपनी सेवायें दे चुके हैं। आईपीएल 2022 के सीजन में उन्होंनें अपना डेब्यू 27 मार्च 2022 को किया था। जबकि इसी वर्ष एक माह पूर्व फरवरी में चंडीगढ़ टीम के लिये हैदराबाद के खिलाफ अपना रणजी डेब्यू कर चुके हैं। वर्तमान वे चंडीगढ़ की सीनियर्स टीम के साथ विशाखपट्नम में सैयद मुश्ताक अली टाफी में खेल रहे हैं।

बावा के लिये यह इंटरनेशनल प्लेटफार्म नया मौका नहीं है। जनवरी 2022 में आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी चैंपियन टीम भारतीय टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। इससे पूर्व बावा ने अंडर 19 एशिया कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

नाहन में जन्में और चंडीगढ़ में पले बड़े बावा ने शुरुआती क्रिकेट अपने पिता व साई के क्रिकेट कोच सुखविंदर बावा से सीखी। उनके पिता लगभग तीन दशकों से क्रिकेट कोच के रुप में अपनी सेवायें दे रहे हैं। बावा 1948 लंदन ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य त्रिलोचन सिंह बावा के पोते हैं जो कि दर्शाती है कि खेल पीढ़ियों से बावा परिवार के खून में बसा हुआ है।

इस उपलब्धि पर यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने राज अंगद बावा और उनके उनके पिता सुखविन्द्र बावा से टेलीफोनिक संवाद कायम कर उन्हें बधाईयां व्यक्त की। उन्होन कहा कि पहले से ही इंटरनैश्नल एक्सपोजर प्राप्त राज अंगद यकिनन ही आईपीएल के इस संस्करण में कुछ बड़ा कारनामा कर दिखायेंगें। मुम्बई इंडियंस टीम के शामिल अन्य इंटरनेशनल स्टार्स के साथ उनकी गेम को भी पैनापन मिलेगा जोकि यूटीसीए के लिये निकट भविष्य में शुभ संकेत हैं।

Similar News