पीएम मोदी ने एशिया कप जीतने पर दी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को बधाई

By :  vijay
Update: 2024-12-17 18:45 GMT

नई दिल्ली । प्रधानमंत्रीsपर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को एशिया कप खिताब जीतने पर बधाई। टीम ने बहुत धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया। यह सफलता हॉकी के प्रति बढ़ते जुनून को भी दर्शाती है, खासकर युवाओं में। मैं टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने भी टीम को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "चक दे इंडिया!"

भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को महिला जूनियर एशिया कप के फाइनल में चीन को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

तय समय में 1-1 से बराबरी के बाद खिताबी मुकाबला शूटआउट तक गया, जिसमें गत चैंपियन टीम विजयी रही।

इस अवसर पर हॉकी इंडिया (एचआई) ने टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

एचआई ने एक्‍स पर ल‍िखा, "टीम इंडिया ने जूनियर महिला एशिया कप 2024 के फाइनल में चीन पर रोमांचक पेनल्टी शूटआउट जीतकर शानदार जीत हासिल की। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हॉकी इंडिया ने प्रत्येक खिलाड़ी को 2 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।"

पेनल्टी शूटआउट में साक्षी राणा, इशिका और सुनीता टोप्पो ने भारत के लिए गोल किए। गोलकीपर निधि ने लिहांग वांग, जिंगी ली और डंडन ज़ूओ के खिलाफ तीन शानदार बचाव किए और सुनिश्चित किया कि भारत अपना खिताब बचाए।

Similar News