ब्लेस्ड एडमंड राइस क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट जेवियर्स चंडीगढ़ बनी उप विजेता
चंडीगढ़। 16 से 19 दिसंबर, 2024 तक आयोजित "ब्लेस्ड एडमंड राइस क्रिकेट टूर्नामेंट" में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ की अंडर-14 लड़कों की क्रिकेट टीम ने उप विजेता बनने का गर्व हासिल किया। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ट्राइसिटी की आठ प्रमुख टीमों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई, और मैच नॉकआउट आधार पर खेले गए।
फाइनल मुकाबला सेंट जेवियर्स चंडीगढ़ और सतलुज पब्लिक स्कूल, पंचकूला के बीच खेला गया, जिसमें सतलुज ने बाजी मारी।
सेंट जेवियर्स का प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करते हुए, सेंट जेवियर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 45 रन बनाए।
ऋषभ तिवारी ने 18 गेंदों पर 20 रन बनाए, जबकि
जगमन ने 13 गेंदों पर 14 रन और
गौरांश ने 6 रन बनाए।
सतलुज के गेंदबाज अयान और जाविन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो विकेट झटके।
सतलुज का जवाब
सतलुज पब्लिक स्कूल ने पांच ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
मनन ने 6 गेंदों पर 10 रन बनाए,
अयान ने 7 गेंदों में 10 रन और
स्मार्ट ने 8 गेंदों में 8 रन बनाए।
सेंट जेवियर्स के गेंदबाजों में जगमन और ऋषभ ने दो-दो विकेट झटके, लेकिन सतलुज ने शानदार तरीके से मैच को जीत लिया।
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
टूर्नामेंट में सेंट जेवियर्स चंडीगढ़ के ऋषभ तिवारी को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया।
टीम की सराहना
अतिरिक्त प्राचार्य चंदन एस पटवाल ने सेंट जेवियर्स टीम को बधाई दी और उनके कोच श्री मदन तिवारी के लगातार प्रयासों की सराहना की। श्री पटवाल ने टीम के संघर्ष और कड़ी मेहनत को भी सलाम किया, जो उन्हें फाइनल तक पहुंचाने में मददगार साबित हुई।s