माली समाज की मेवाड़ स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

By :  vijay
Update: 2024-12-26 12:01 GMT

भीलवाड़ा माली समाज की मेवाड़ स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मोदी ग्राउंड में आज  किया गया, माली युवा सेवा संस्थान के युवा संरक्षक हरनारायण माली ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माली समाज द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता का   05 जनवरी  तक किया जा रहा है । उक्त प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें भाग ले रही है, 5 जनवरी को टूर्नामेंट का फाइनल आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम महापौर राकेश पाठक द्वारा किया गया, इस अवसर पर महापौर पाठक ने कहा कि खेलों से हमें जीवन जीने की शैली सीखने को मिलती है हार एवं जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं लेकिन हमें खेल को खेल की भावना से ही खेलना है , अतिथियों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले एवं मां सावित्रीबाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद नंदलाल माली, युवा संरक्षक हरनारायण माली, माली युवा संस्थान के अध्यक्ष पूसा लाल माली, समाज संपत्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश माली, पार्षद प्रतिनिधि बबलू माली, पार्षद प्रतिनिधि दौलत माली, पार्षदा मोहिनी माली, संस्थान के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार माली, योगेश गहलोत, युवा संस्थान के सचिव राजेश पारेता, गौरी शंकर डाबी, कालू मोरी, देवकरण माली, लोकेश माली उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अध्यापक रामनारायण माली ने किया। कार्यक्रम के पश्चात संस्थान अध्यक्ष पूसा लाल माली द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Similar News