अमन रज़ा का राजस्थान सीनियर वॉलीबाल टीम में
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-05 13:58 GMT
चयन
स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा के होनहार वॉलीबाल खिलाड़ी अमन रज़ा अंसारी का एडहॉक कमेटी के तत्वाधान में 7 जनवरी से 13 जनवरी 25 तक सवाई मानसिंह स्टेडियम,जयपुर में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम में चयन हुआ। स्पोर्ट्स क्लब के सचिव चैनसुख समदानी एवम क्लब के कोच फारुख पठान ने बताया की राजस्थान टीम में अमन लिबेरो की पोजीशन पर खेलेंगे