गाड़ी समाज की तृतीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

Update: 2025-01-05 14:44 GMT

भीलवाड़ा ।अखिल भारतीय मेवाड़ा धनगर गाडरी समाज की तृतीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का  समापन गाडरी खेड़ा मेजा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरचंद गाडरी  के मुख्य आतिथ्य और प्रदेश महामंत्री भैरूलाल गाडरी सुरास के  विशिष्ट आतिथ्य और गाडरी समाज जिलाध्यक्ष भीमराज गाडरी कबराडिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें गाडरी खेड़ा-अमरगढ विजेता और सुरास उपविजेता रही।

प्रतियोगिता में बेस्ट बेट्समेन उदयलाल नाहरी, बेस्ट बाॅलर दिनेश अमरगढ़,मैन ऑफ द सीरीज कैलाश अमरगढ़ रहें।

मंच संचालक पूरण मल गाडरी  ने बताया कि विशिष्ट अतिथियों में गाडरी विकास संस्था महासचिव कैलाश गाडरी खायडा, युवा जिलाध्यक्ष किशन गाडरी बिलिया,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भंवर गाडरी, ब्लॉक युवा अध्यक्ष लादू गाडरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लादू गाडरी, अर्जुन गाडरी,लाडु गाडरी मेजा,पूरण गाडरी पातलियास आदि के साथ सैकड़ों समाज जन उपस्थित रहे।

अमरगढ़ और गाडरी खेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन समिति अध्यक्ष कालू लाल गाडरी व दिनेश गाडरी और समस्त ग्रामवासी गाडरी खेडा द्वारा विजेता और उपविजेता टीम को पारितोषिक वितरण कर समस्त अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया।

सभी मंचासीन अतिथियों ने समाज में कुरीतियों को मिटाकर खेल व शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

Similar News