सवाईपुर में खेल हॉकी फ्रेंडली मैच

Update: 2025-01-05 15:09 GMT


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल मैदान पर आज रविवार को स्थानीय हॉकी कोच ओमप्रकाश सुथार के जन्मदिन पर फ्रेंडली मैच खेला, जिसमें हॉकी क्लब सवाईपुर की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय में दो-दो गोल से बराबर रही ।  इस दौरान सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक जगदीश चंद्र क्षोत्रिय, शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल, राजेश श्रोत्रिय, ओमप्रकाश काष्ट, घनश्याम पुरोहित, चेतन श्रोत्रिय, पंकज श्रोत्रिय, भैरु जोशी, रामकुमार जाट, फुल शंकर तिवारी, शिवलाल सुथार, प्रेम शंकर श्रोत्रिय, शिवलाल क्षोत्रिय, प्रमोद श्रोत्रिय, अभिषेक श्रोत्रिय, विष्णु जाट, प्रकाश वैष्णव आदि कई मौजूद रहे 

Similar News