चावंडिया में युवाओं को नशा व मोबाइल से दूर रखने के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

Update: 2025-01-05 15:10 GMT


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के पक्षी ग्राम चावंडिया में रविवार को चावंडिया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसमें जगदंबा टाइटंस, चारभुजा रॉयल, बालाजी सुपर किंग व सगस स्टाइकर्स चार टीमें चुनी गई, प्रतियोगिता में मैचों का आयोजन प्रत्येक रविवार को होगा, इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे व मोबाइल फोन से दूर रखना है और खेलों के प्रति जागरूक करना है, साथ ही इस प्रतियोगिता में एक अनोखा नियम रखा गया कि जो भी गेंदबाज खाली गेंद डालेगा, उसे मैच में जितने भी खाली बोल डाली जाएगी, उतने ही चारे का पुला गायों को डाले जायेंगे । अक्षय ओझा ने बताया कि 5 जनवरी रविवार से चावड़िया प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसमें उद्घाटन मुकाबला चारभुजा रॉयल बनाम सगस स्टाइकर्स के बीच खेला गया, चारभुजा रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 57 रन बनाए, जवाब में सगस स्टाइकर्स की टीम 50 रन ही बना सखी और चारभुजा रॉयल की टीम 7 रनों से विजेता बनी, इस मैच में संजय जाट मैन ऑफ द मैच रहे । दूसरा मुकाबला जगदंबा टाइटंस बनाम बालाजी सुपर किंग के बीच खेला गया, जिसमें बालाजी सुपर किंग ने 10 ओवर में 41 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगदंबा टाइटंस की टीम ने चार ओवर में ही जीत हासिल कर ली, इस मैच में महेश पुरोहित मैन ऑफ द मैच रहे, तीसरा मुकाबला जगदंबा टाइटंस बनाम चारभुजा रॉयल के बीच खेला गया, जिसमें जगदंबा टाइटल्स ने जीत दर्ज की, महेश पुरोहित मैन ऑफ द मैच चुने गए । चौथा मुकाबला बालाजी सुपर किंग बनाम सगस स्टाइकर्स के बीच खेला गया, जिसमें सगस स्टाइकर्स की टीम विजेता रही, सांवर ओझा मैन ऑफ द मैच रहे ।।

Similar News