अहमदाबाद के नरेंन्द्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल फाइनल में इतिहास रचा गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल में पहली बार आईपीएल खिताब जीता। खिताब जीतने के बाद विराट कोहली रोने लगे। उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाया और फूट-फूटकर रोए।
फाइनल मुकाबले में पंजाब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। काइल जैमीसन (3/48) और अर्शदीप सिंह (3/40) की अगुआई में पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 190 रन पर रोक दिया।
गेंदबाजों ने बदला मैच
अर्शदीप ने पारी के अंतिम ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए केवल तीन रन दिए और तीन विकेट चटकाए। आईपीएल के 18 साल के करियर में चौथी बार फाइनल खेल रहे विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।
अनुष्का ने लगाया गले
18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के गले और फफक-फफक कर रोते दिखे। वहीं, अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को जीत की बधाई दी और उन्हें काफी देर तक गले लगाए रखा। विराट कोहली ने अनुष्का के माथे पर किस किया।