रोमांचक मुकाबले में असम ने चंडीगढ़ को 11 रनों से हराया
चंडीगढ़। विशाखापट्टनम में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के एक लीग मैच में असम ने चंडीगढ़ के विरुद्ध अपने 151 के साधारण लक्ष्य का डिफेंड कर एक रोमांचक अंत में 11 रनों से जीत दर्ज की। चंडीगढ की यह तीन मैचों में पहली हार है। इससे पूर्व चंडीगढ़ ने टास जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। असम शुरुआती झटकों 34/9 के बावजूद टाॅप स्कोरर साहिल जैन (51) और विकेट कीपर बल्लेबाज एससी चंडीगांवकर (42) ने टीम को संकट से उबारा और 140/4 के साथ एक सम्मानजनक स्कोर बनाने की ओर अग्रसर हुई।
इसके बाद, संदीप शर्मा (4/22) और जगजीत संधू (2/22) ने असम के मनसूबों पर पानी फेरा। चंडीगढ़ ने मात्र तीन ओवर्स में दस रनों के अंतराल में असम के छह बल्लेबाज आउट कर टीम को बड़ा स्कोर करने से रोका और 150 रनो पर ढेर कर दिया। राजअंगद बावा (3/28) ने दोनों गेंदबाजों का बखूबी साथ दिया।
चंडीगढ़ की पारी भी उतार चढ़ाव भरी रही जब टीम ने अपना टाप आर्डर- अर्जुन आजाद (0), मनन वोहरा (18) और शिवम भांबरी (5) सस्ते में वापिस लौटे। पारी के टाप स्कोरर रहे राजअंगद बावा (37) ने नुकसान की भरपाई की परन्तु विपक्षी गेंदबाज निरंतर समय पर विकेट चटकाते रहे और चंडीगढ़ को 139 पर रोकने में कामयाब रहे। गौरव पुरी और अमृत लुबाना ने भी 18-18 रनों का योगदान दिया। चंडीगढ़ का चैथा मैच अब 29 नवंबर को छत्तीसगढ़ के विरुद्ध है।
अंडर 15 गर्ल्स वन डे में कर्नाटक ने चंडीगढ़ को दस विकेट से रौंदाः
इधऱ, देहरादून में खेली जा रही वूमैन्स वनडे टूर्नामेंट में चंडीगढ़ को अब तक सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है जिसमें कर्नाटका ने दस विकेट से जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की टीम 100 रन ही जुटा पाई जिसमें दक्षिता टाप स्कोरर रही। जवाब में विपक्षी टीम ने लियंक शैट्टी (47) और रोहिनी (42) की जोड़ी ने दिये लक्ष्य को 18वें ओवर में ही पार कर लिया।s