भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
हैदराबाद। भारत ने शनिवार को बांग्लादेश को तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में 133 रनों से हराकर सीरीज में शानदार 3-0 से क्लीन स्वीप किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बनाए, जो टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। संजू सैमसन ने 111 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 75 रन जोड़े।
बांग्लादेश ने 164 रनों का लक्ष्य पाने के प्रयास में 20 ओवर में 7 विकेट खो दिए, जिसमें तौहीद हृदोय ने 67 रन की पारी खेली। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ भारत ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई और बांग्लादेश को हर मोर्चे पर मात दी।
इससे पहले, सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (111) के आतिशी शतक और बल्लेबाजों के 22 आक्रामक छक्कों की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 297 रनों का विशाल स्कोर बना लिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने अभिषेक शर्मा को चार रन पर आउट कर शुरुआती सफलता हासिल की, लेकिन इसके बाद सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने छक्कों-चौकों की बरसात करते हुए स्टेडियम में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सैमसन ने खास तौर पर बेहद विशेष अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने कप्तान सूर्या के साथ पावरप्ले में ही बांग्लादेशी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
सैमसन ने पारी के 10वें ओवर में रिशाद हुसैन की गेंदों पर पांच छक्के उड़ाते हुए 10 ओवर में भारत को 150 के पार पहुंचा दिया। सैमसन ने मात्र 47 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्के उड़ाते हुए 111 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए सूर्या के साथ 173 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। सूर्या ने मात्र 35 गेंदों पर 75 रन में आठ चौके और पांच छक्के उड़ाए। रियान पराग ने भी रनों की बहती गंगा में हाथ धोते हुए 13 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के लगाते हुए 34 रन ठोके।
हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों पर 47 रनों में 4 चौके और उतने ही छक्के जड़े। रिंकू सिंह ने चार गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाए और पारी के आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को 297 तक पहुंच