जाधव ने रचा इतिहास…: वनडे में ठोंका तीसरा शतक, 157 गेंद पर 346 रन

Update: 2025-01-12 08:47 GMT

बेंगलुरू । अंडर-19 महिला वनडे ट्रॉफी में मुंबई की 14 साल की इरा जाधव ने इतिहास रच दिया है। इरा वनडे में तीसरा शतक लगाने वालीं भारत की पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं।

बेंगलुरू के अलुक क्रिकेट ग्राउंड में मेघालय के खिलाफ रविवार को खेले हुए मुकाबले में इरा ने 157 गेंदों में नाबाद 346 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 16 छक्के और 42 चौके लगाए। उनकी रिकॉर्डतोड़ पारी की बदौलत मुंबई ने निर्धारित 50 ओवर में 563 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

Tags:    

Similar News