
भीलवाड़ा(हलचल) . ‘जूनियर भीलवाड़ा प्रीमियर लीग अंडर-16’, *मावेरिक्स क्रिकेट अकादमी* द्वारा *30 मार्च से 3 अप्रैल सुखाड़िया स्टेडियम* में खेला जाएगा।
रविवार सुबह 9:00 उद्घाटन रखा गया है जिसमें भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र यादव इनकम टैक्स ऑफिसर दिलीप सिंह राठौड़, जिला क्रिकेट अध्यक्ष महेंद्र नाहर राजस्थान का कप्तान निखिल डोरू,शैलेंद्र सिंह गहलोत, इंटरनेशनल स्कोर दीपक शर्मा, आयुष अग्रवाल, रहेंगे
*