नेशनल क्रिकेट अंडर-19 प्रतियोगिता का हुआ आगाज

Update: 2025-01-29 17:01 GMT

उदयपुर । एसजीएफआई द्वारा एमजीजीएस सुन्दरवास, उदयपुर की मेजबानी में विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा की 68वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर विधायक ताराचंद जैन ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह चौहान, किशनलाल खटीक, विश्वविद्यालय क्रीड़ा मंडल के सचिव भीमराज पटेल, संयुक्त निदेशक रंजना कोठारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार जैन, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय डॉ.लोकेश भारती, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुरलीधर चौबीसा, ललित दक, एसजीएफआई के पर्यवेक्षक डीके सिंह, बीकानेर निदेशालय के प्रतिनिधि हेमाराम जाट, आत्माराम, सीबीईओ झाडोल पवन कुमार रावल , प्रधानाचार्य एवं भामाशाह के प्रेरक संजय बडाला आदि थे। मुख्य अतिथि बाबूलाल खराड़ी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी ली एवं ध्वजारोहण के बाद सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई। उसके बाद सभी टीमों के कप्तान से परिचय प्राप्त किया गया एवं उद्घाटन घोषणा की।

आयोजन समिति के गोपाल मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत दिल्ली एवं आंध्र प्रदेश के बीच खेले गए उद्घाटन मैच से ठीक पहले मैदान पर मंत्री ने एक बॉल खेलकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पूर्व आयोजक विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सुंदरवास के प्रधानाचार्य आशुतोष तुली एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह रावत ने अतिथि स्वागत किया। रेजीडेंसी स्कूल की छात्राओं ने बैंड की धुन के साथ एनसीसी कैडेट्स (बालिका) दल द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उद्घाटन समारोह का संचालन हरीश वैष्णव, ऋचा रूपल, वनिता वागरेचा, पायल कुमावत, रेणुका थ्योप्लस ने किया।


Similar News