अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम का धमाल: जीते 17 पदक, रोहतक साईं सेंटर के 10 बॉक्सर बने पदक विजेता

By :  vijay
Update: 2024-11-06 19:07 GMT

अमेरिका में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 17 पदक जीते और इस उपलब्धि के साथ विश्व में दूसरा स्थान हासिल किया। इनमें से 10 पदक विजेता रोहतक स्थित साईं सेंटर के बॉक्सर हैं। इस सफलता के उपलक्ष्य में रोहतक साईं सेंटर में सभी विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया। भारतीय महिला अंडर-19 टीम की कोच अमनप्रीत कौर ने इस मौके पर कहा कि यह भारतीय बॉक्सिंग के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने 17 पदक जीतकर अपने प्रदर्शन से दुनिया में नाम कमाया है, और खास बात यह है कि रोहतक साईं सेंटर के 11 में से 10 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर वापसी की है। इनमें दो गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। उन्होंने 2028 ओलंपिक के लिए भी भारतीय बॉक्सिंग टीम के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई, और कहा कि रोहतक साईं सेंटर के खिलाड़ी 2028 में भी पदक जीतने में सफल होंगे।

गोल्ड मेडल विजेताओं का जोश, 2028 ओलंपिक पर नजरें

गोल्ड मेडल जीतने वाली पार्थवी ग्रेवाल और वंशिका गोस्वामी ने बताया कि अमेरिका में हुई इस चैंपियनशिप में उन्हें कई देशों के खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करने का अवसर मिला, जिससे उन्हें सीखने को भी बहुत कुछ मिला। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय साईं सेंटर, रोहतक की उच्चस्तरीय ट्रेनिंग को दिया। अब दोनों का लक्ष्य 2028 ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए पदक जीतना है, और इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

रोहतक साईं सेंटर में इस भव्य स्वागत समारोह ने खिलाड़ियों और उनके कोचों को भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही भारत के खेल जगत के लिए एक नई उम्मीद को भी जन्म दिया।

Similar News