एएमपीएल - 2025 में स्टार्स, ब्लास्टर्स, रॉयल्स और क्वींस ने जीता अपने मैच

By :  vijay
Update: 2024-12-23 14:44 GMT

जयपुर। एएमपीएल के आठवें स्ंकरण के दूसरे दिन चार मुकाबले हुए। आयोजन सचिव, भगवान दास मंगल ने बताया कि दूसरे दिन के पहले मैच में टोंक रोड स्टार्स ने सुभाष नगर सनरॉज़र्स को 10 विकेट से हराया। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच डिम्पल गोयल रहीं जिन्होंने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 6 चॉको और 2 छक्कों की मदद से 48 रन जोड़े । दूसरा मैच अग्रवाल फार्म ब्लास्टर्स और मालवीय नगर चैलेंजर्स के बीच हुआ जो ब्लेज़र्स ने 8 विकेट से जीत लिया। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच राज गुप्ता रहीं जिन्होंने 26 गेंदों पर 5 चॉको की मदद से 34 रन जड़े और गेंदबाज़ी में 1 विकेट लिया। अध्यक्ष, सुरेश लश्करी ने बताया कि लीग में तीसरा मैच देवी नगर रॉयल्स वेर्सिस सुभाष नगर सनरॉज़र्स के बीच हुआ जिसे रॉयल्स ने 66 रन से जीत लिया। मैच की प्लेयर ऑफ द मैच अपूर्वी रहीं जिन्होंने 17 गेंदों में 3 चॉको की मदद से 27 रन बनाए। दिन का आखरी मैच में निर्माण नगर राइडर्स और मानसरोवर क्वींस के बीच हुआ जिसे क्वींस ने 10 विकेट से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच रहीं मोनिका जिन्होंने 32 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। गौरतब है कि एएमपीएल महाकुंभ के पहले दिन खेल गया दूसरा मैच देवी नगर रॉयल्स ने नहीं मानसरोवर क्वींस ने जीता था।

Similar News