रबाडा के पंजे से 212 पर सिमटे कंगारू, द. अफ्रीका 169 रन पीछे; पहले दिन का खेल 43/4 पर समाप्त

By :  vijay
Update: 2025-06-11 18:03 GMT
रबाडा के पंजे से 212 पर सिमटे कंगारू, द. अफ्रीका 169 रन पीछे; पहले दिन का खेल 43/4 पर समाप्त
  • whatsapp icon

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लॉड्स में दक्षिण अफ्रीका और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 212 रन पर ऑलआउट कर दिया। उनके लिए ब्यू वेबस्टर ने 72 और स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की पारियां खेलीं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने पांच और मार्को यानसेन ने तीन विकेट लिए जबकि केशव महाराज और एडेन मार्करम को एक-एक सफलता मिली।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन 43/4 रन बनाए

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में चार विकेट खोकर 43 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने दो विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक सफलता अपने नाम की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान टेम्बा बावुमा तीन और डेविड बेडिंघम आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दबाव बनाया। उन्हें पहला झटका स्टार्क ने दिया। उन्होंने एडेन मार्करम को बोल्ड किया, वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद स्टार्क ने रेयान रिकेल्टन को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया। वह सिर्फ 16 रन बना पाए। वियान मुल्डर और टेम्बा बावुमा क्रीज पर डटे रहे, लेकिन रन गति धीमी रही। मुल्डर को कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई। वह सिर्फ छह रन बना पाए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत झटके के साथ हुई। उस्मान ख्वाजा खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें रबाडा ने पवेलियन भेजा। इसके बाद रबाडा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कैमरन ग्रीन को अपना शिकार बनाया, जो सिर्फ चार रन बना पाए। सलामी बल्लेबाज लाबुशेन भी ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं पाए। उन्हें यानसेन ने कैच आउट कराया। वह सिर्फ 17 रन बना पाए जबकि ट्रेविस हेड 11 रन बनाकर आउट हो गए।

पहले सत्र में 67 के स्कोर पर चार विकेट खो चुकी ऑस्ट्रेलिया को एक विशाल साझेदारी की दरकार थी। स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान स्मिथ 112 गेंदों में 66 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। उन्होंने 76 गेंदों में अपना 42वां अर्धशतक पूरा किया। मार्करम को पांचवीं सफलता मिली। इसके बाद वेबस्टर ने कुछ अच्छे शॉट खेले और अपना अर्धशतक पूरा किा। वह 92 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं पाया। एलेक्स कैरी ने 23, कप्तान पैट कमिंस ने एक, मिचेल स्टार्क ने एक रन बनाया। वहीं, नाथन लायन खाता भी नहीं खोल पाए जबकि हेजलवुड खाता खोले बिना क्रीज पर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने रबाडा

पहली पारी में रबाडा ने कुल पांच विकेट हासिल किए। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। उनके नाम 332 विकेट दर्ज हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 330 विकेट हासिल किए थे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज

गेंदबाज विकेट

डेल स्टेन 439

शॉन पोलॉक 421

म्खाया नतिनी 390

कगिसो रबाडा 332

एलन डोनाल्ड 330

Similar News